शाहजहांपुर में मस्जिदों को जिला प्रशासन ने तिरपाल से ढक दिया है। प्रशासन ने 14 तारीख को होने वाली लाल साहब होली की वजह से ये कार्रवाई की है। इसको लेकर जिले के एसपी राजेश एस ने कहा, “हमने एक महीने पहले शांति समिति की बैठक शुरू की थी और आवश्यक संख्या में सुरक्षा बलों की मांग की थी। कुल मिलाकर, लगभग 3500 सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। लाट साहब के दोनों तरफ की सभी मस्जिदों को कवर किया गया है। हम ड्रोन, सीसीटीवी के जरिए नजर रख रहे हैं। सभी तैयारियां कर ली गई हैं।”

शाहजहांपुर में होली के दिन होने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर प्रशासन ने जिले के 67 मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढक दिया गया है। प्रशासन ने होली के रंग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है। जिले में मनाई जाने वाली होली हर साल होती है। जिसमें लाट साहब का मतलब अंग्रेजों के शासन के क्रूर अफसर से है। जिसके विरोध में हर साल ये जुलूस निकाला जाता है।

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के दो जुलूस निकाले जाते हैं। इस जुलूस बड़े लाट साहब और छोटे लाट साहब के नाम से जाना जाता है। 8 किमी जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले सभी मस्जिदों को तिरपाल से प्रशासन ने ढक दिया है। धार्मिक स्थलों पर रंग फेकने से माहौल न बिगड़े इस वजह से प्रशासन ने किया है।

केंद्र ने मौलवी मीरवाइज उमर फारूक पर कसा शिकंजा, अवामी एक्शन कमेटी समेत दो संगठनों को किया बैन

शाहजहांपुर के डीएम ने इसको लेकर बताया कि लाट साहब जुलूस के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जुलूस के सभी इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। जुलूस की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। डीएम ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।