Bihar Politics: बिहार में मंगलवार (16 अगस्तस 2022) को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिनके खिलाफ उन्होंने पार्टी बनाई थी अब उन्हीं के साथ वो सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई सरकार के कारण लोगों में डर का माहौल है।

शाहनवाज ने बाहुबली आनंद मोहन को लेकर कहा कि अभी जेल में जितने बड़े-बड़े अपराधी बंद हैं वो रोज शाम में घूमते हैं। हर जेल के गेट पर रोज 20 अपराधी शाम में आते हैं, चाय पीते हैं, लिट्टी चोखा खाते हैं। भूजा खाते हैं और भूजा फांक कर फिर जेल में वापस चले जाते हैं।

वहीं, बिहार कैबिनेट विस्तार पर भी बीजेपी नेता ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये राजद का विस्तार हो रहा है। नीतीश जी के कैबिनेट में जो मंत्री थे वो तो मंत्री रह गए, वो शपथ ले रहे हैं। नीतीश के जो मंत्री बीजेपी के साथ थे वो तो हैं ही।

जिनके खिलाफ बनाई थी पार्टी अब उनके साथ ही बना रहे सरकार

शाहनवाज ने कहा, “जिसकी वजह से सुशासन था, जिसकी वजह से यह सरकार बनी थी। नीतीश जी ने लालू जी को क्यों छोड़ा था ? इसलिए छोड़ा था कि भ्रष्टाचार, जातीय हिंसा इसके खिलाफ एक पार्टी बनी थी, जिसका नाम उन्होंने पहले समता पार्टी और बाद में जनता दल यूनाईटेड रखा था। जिसके खिलाफ पार्टी बनाई अब उसके साथ सरकार बना रहे हैं।

जिनके जमाने में लुट जाते थे शोरूम अब वो सरकार में आ रहे

उन्होंने कहा कि राज्य में नई सरकार के आने से यही बदलाव आएगा कि जदयू के मंत्री तो बीजेपी के साथ थे, वो तो वही हैं वो काम करेंगे, लेकिन जो राजद के लोग आएंगे उसके लिए बिहार की आवाम से पूछिए कि क्या बदलाव आएगा क्योंकि डर का माहौल अभी से पैदा हो गया है। शाहनवाज ने लालू प्रसाद यादव की सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जो अराजक तरीके से राज्य चलाते थे, जिनके जमाने में शोरूम की दुकान लूट ली जाती थी अब वो ही लोग सत्ता में आ रहे हैं, तो लोगों के मन में डर तो है ही।