South Asian University: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) कैंपस में एक छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महाशिवरात्रि पर खाने से जुड़े एक मुद्दे को लेकर बुधवार को संस्थान की कैंटीन में छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ। पीड़ित छात्रा ने पीसीआर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि फिलहाल उसकी मेडिकल जांच की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा, ‘एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी मेस में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के छात्रों पर क्रूरतापूर्वक हमला किया क्योंकि वे एबीवीपी की इस कठोर और अलोकतांत्रिक मांग का पालन नहीं कर रहे थे कि महा शिवरात्रि के कारण यूनिवर्सिटी मेस में कोई नॉन-वेज नहीं परोसा जाना चाहिए। वीडियो में एबीवीपी के गुंडे मेस में छात्रों के साथ मारपीट और हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गुंडों ने महिला छात्राओं के बाल पकड़ लिए और हमले के दौरान उन्हें हिंसक तरीके से घसीटा। उन्होंने नॉन-वेज खाना परोसने के लिए मेस स्टाफ पर भी हमला किया।’
SFI ने ABVP के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
एसएफआई ने अपने बयान में कहा, ‘SFI दिल्ली ने SAU प्रशासन से मेस में छात्रों पर हमला करने वाले ABVP के छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए, इससे पहले कि वे परिसर में आम छात्रों के खिलाफ और ज्यादा हिंसा करें।’
PM मोदी के डिग्री विवाद पर दिल्ली हाई कोर्ट से बोला DU
एबीवीपी ने क्या कहा?
एबीवीपी ने इस मामले पर कहा, ‘साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों ने उपवास रखा था। धार्मिक आस्था और परंपरा का सम्मान करते हुए इन छात्रों ने पहले मेस प्रशासन से इस खास दिन उनके लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था करने का आग्रह किया था। जब इस मामले पर मेस मैनेजर से चर्चा की गई तो करीब 110 छात्रों ने पुष्टि की कि उन्हें उपवास के दौरान खाया जाने वाला भोजन चाहिए। छात्रों की इस मांग को स्वीकार करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो अलग-अलग मेस में से एक में सात्विक भोजन की व्यवस्था की। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ वामपंथी गुंडों ने जानबूझकर इस धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की। जब उपवास करने वाले छात्रों के लिए निर्धारित मेस में सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तो एसएफआई से जुड़े लोगों ने वहां जबरन नॉनवेज परोसने की कोशिश की।’ दिल्ली में कहां बन रहा वीर सावरकर कॉलेज? पढ़ें पूरी खबर