Separatist Leader Shabir Shah: कश्मीर में कई दलों के नेताओं ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बिगड़ती सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है। बताना होगा कि शब्बीर शाह तिहाड़ जेल में बंद हैं।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन सहित कश्मीर के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह शाह पर नरमी बरते।
शब्बीर शाह को जून 2019 में कथित तौर पर आतंकी फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पिछले 30 सालों में शाह लंबे वक्त तक जेल में रहे हैं। हाल ही में शाह की जमानत याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून 2025, Aaj Ki Taaja Khabar LIVE:
परिवार को साथ रहने की इजाजत दे सरकार
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि शब्बीर शाह प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी तुरंत सर्जरी होनी है। उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से इस मामले में मानवीय आधार पर दखल देने की अपील की है और कहा है कि शाह के परिवार को उनके पास रहने की इजाजत दी जाए।
मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के मौके पर श्रीनगर की जामा मस्जिद में दिए अपने संबोधन में शब्बीर शाह को लेकर बात की। जबकि सज्जाद लोन ने केंद्र सरकार से इस मामले में सहानुभूति दिखाने का आग्रह किया है और कहा है कि बीमारियों से जूझ रहे शाह को डॉक्टरी इलाज की जरूरत है।
सज्जाद लोन ने कहा कि शाह की उम्र 75 साल से ज्यादा है।
गृह मंत्रालय ने लगा दिया था प्रतिबंध
अक्टूबर 2023 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शब्बीर शाह की अगुवाई वाली जम्मू और कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (जेकेडीएफपी) पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था और इस पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम भी (यूएपीए) लगाया गया था। गृह मंत्रालय कहा था कि यह संगठन भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir में उर्दू पर क्यों छिड़ा सियासी बवाल? बीजेपी बोली- जम्मू के लिए नुकसान