बीते काफी समय से गाय पर हो रही राजनीति के बाद पश्चिम बंगाल से एक अच्छी खबर आई है। यहां पर सेल्फी विद गाय नाम के अभियान की शुरूआत हुई है। इतना ही नहीं, जिसकी तस्वीर सबसे ज्यादा पसंद की जाएगी उसे इनाम भी मिलेगा। अभियान का मकसद लोगों को गाय के महत्व को बताना है। इस अभियान को सरकार या प्रशासन की तरफ से नहीं बल्कि एक एनजीओ ने शुरू किया है। जहां लोगों से गाय के साथ तस्वीरें लेने और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर पोस्ट करने का निवेदन किया गया है। रविवार को शुरू हुई इस प्रतियोगिता की सबसे अच्छी तस्वीर को 20 नवंबर के बाद अवार्ड दिया जाएगा।
कोलकाता का गो सेवा ट्रस्ट यह मुहिम 2015 से चला रहा है। इस प्रतियोगिता में सबसे खास बात यह है कि जीतने वाले को इनाम में गाय के उत्पादों को ही दिया जाएगा। जिसमें डिश वाशर, डिसइनफेक्टेंट, गौमूत्र से बने साबुन और गोबर दिया जाएगा। इसके साथ एक सर्टिफेकेट और मोमेंटो भी दिया जाएगा।
गो सेवा परिवार के ललित अग्रवाल ने बताया, ‘इस अभियान का मकसद आज की पीढ़ी को गाय की महत्वता बताना है। शहरों में हम शायद कभी कभी ही गायों को देख पाते हैं और कुछ ऐसे युवा भी हैं जिन्होंने कभी करीब से देखा भी नहीं। हम व्यक्तियों और परिवारों से गायों के साथ सेल्फी लेने के लिए आग्रह करते हैं और इसे फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर ‘#selfiewithgomata’ नाम से शेयर करें। गाय के दूध के अलावा, गोबर ,मूत्र, खेती, दवाइयों और कई दूसरे कामों के लिए आवश्यक हैं। हमारे लिए गाय सेलेब्रिटी हैं, वे हमारी गौ माता हैं।’
अग्रवाल ने आगे कहा, ‘इस अभियान की शुरूआत अच्छी हुई थी। जब हमने 2015 में इसको शुरू किया था, तब करीब 1200 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था। इस साल हमें उम्मीद है कि करीब 4000 लोगो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।’ गायों को बचाने और इनके उत्पादों को बढ़ावा देने वाला यह संगठन इनाम देने के लिए एक इवेंट का आयोजन करेगी।

