जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया। बांदीपोरा के नदिहाल इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने के बाद बलों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। ऑपरेशन के ड्रोन फुटेज में बांदीपोरा में एक इमारत को उड़ाते हुए दिखाया गया है। सुनील सिंह विशेन नाम (@sunilsingh47) के यूजर ने लिखा- क्या सीन है…जय हिंद!
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान नदिहाल निवासी महबूब उल इनाम के रूप में हुई है। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “पुलिस और एसएफ ने बांदीपोरा के पापचन में एक चौकी पर लश्कर के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया।”
अधिकारी ने बताया कि उसके खुलासे के आधार पर तीन एके राइफल, 10 मैगजीन, 380 राउंड, दो किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और एक चीनी ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया।