सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार से कांवड़ियों की वापसी का दौर शुरू हो गया है। सालाना कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजामों पर भी खासा ध्यान दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा का हवाई मुआयना करने के लिए ड्रोन तैनात किए हैं ताकि कांवड़ यात्रा का निर्बाध संचालन किया जा सके। मेरठ के बेगम ब्रिज इलाके में पुलिस अधिकारियों ने फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वारः रविवार (28 जुलाई) को हरिद्वार में भी कांवड़ियों पर जमकर फूलों की बारिश की गई। इस साल करीब तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाई और पवित्र जल को कांवड़ में भरा। सावन के महीने में हर साल भगवा वस्त्र धारण कर करोड़ों श्रद्धालु देशभर से यहां पहुंचते हैं। इस दौरान वे कंधों पर कांवड़ उठाकर कई किमी पदयात्रा कर यहां तक पहुंचते हैं।
National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
तन-मन-धन से व्यवस्था में जुटे स्थानीय लोगः कांवड़ यात्रा में अधिकांशतः युवा ही शामिल होते हैं। वे हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री तक जाते हैं। बाद में यह पवित्र गंगाजल भगवान शिव को चढ़ाया जाता है। पूरे रास्ते में स्ट्रीट लाइट्स, एंबुलेंस, पानी और भोजन की व्यवस्था होती है। स्थानीय लोग भी इस दौरान कांवड़ियों की सेवा में तन-मन-धन से जुट जाते हैं। वे लोगों के लिए पीने के पानी, चाय-कॉफी और खाने आदि का इंतजाम करते हैं।