बिहार के वैशाली में देशरी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ ने अधिकारियों और कर्मियों की जमकर क्लास लगाई। SDO जब निरीक्षण करने पहुंचे तो संयोंग से सेविका पति काम में छेड़छाड़ करते और धौंस जमाते मिल गए। ये देखकर एसडीओ ने सेविका पति को थप्पड़ जड़ दिया।
वैशाली के महनार प्रखंड में सीडीपीओ ने SDO वैशाली से शिकायत की थी कि यहां सेविका पति और प्रमुख पति काम करने नहीं देते और काम में दखलंदाज़ी करते है। निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ के सामने ही सेविका पति काम में दखलंदाजी करते और धौंस जमाते मिल गए। ये देखकर एसडीओ ने सेविका पति को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए और उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया।
एसडीओ ने जड़े सेविका पति को थप्पड़: एसडीओ ने जिसे थप्पड़ मारा है, वह सेविका पति अशोक पासवान है। उस पर देशरी प्रमुख निशु कुमारी ने बिचौलिए का काम करने आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसडीओ से की थी। सीडीपीओ रेणु कुमारी ने कहा कि पद पर महिला प्रमुख है, जबकि प्रमुख का काम उनके पति करते हैं और धौंस जमाते हैं।
एसडीओ जब निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो अशोक कार्यालय में ही मौजूद था, जिसे देखते ही एसडीओ भड़क गए। वहीं सीडीपीओ को एसडीओ ने सख्त हिदायत दी कि बाहरी व्यक्ति सरकारी कार्यालय का काम नहीं करेंगे।
लोगों ने दिए रिएक्शन: सोशल मीडिया पर सेविका पति को थप्पड़ मारते SDO का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। मुकेश (@suman0000919) नाम के एक यूजर ने लिखा, “हर जगह महिला केवल नाम की है, सब जगह उसका पति ही दखलंदाजी कर रहा है। ऐसे ही नहीं रसूखदार राशनकार्ड इंदिरा आवास जो अब प्रधानमंत्री आवास योजना है का लाभ लेते हैं घोर भ्रष्टाचार के जनक हैं। यह लोग इतना पैसा बना लेता है जितना आप सोच नहीं सकते।”
रवि रंजन यादव (@RaviranjanRJD) नाम के शख्स ने लिखा, “यदि ऐसे ही अफसर के अफसरशाही को लेकर जनता अफसर को पीटने लगे तो क्या होगा फिर। तब आना की हर जनता को ऐसा ही होना चाहिए। दरअसल CDPO को हर माह वाला घुस नहीं दे रहा होगा उ सेंटर वाला ।आपलोग भी बड़ा हवा हवाई हैं जी।” वहीं, महेश सिंह (@MaheshS9250115) नाम के यूजर ने लिखा, “बिहार सरकार को पति पोस्ट भी आरछित कर देना चाहिए। काम वा त सब ई लोग ही करता।”
