दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में मंगलवार को एक स्कूली बच्चे की मौत एक वाहन से कुचल जाने से हो गई। साढ़े तीन साल के इस बच्चे को उसके स्कूल से घर छोड़ने आए वाहन से यह हादसा दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे हुआ। बच्चे की पहचान अविरल के रूप में हुई। अविरल इसी इलाके के जॉन वेस्ले स्कूल में पढ़ता था। यह प्ले स्कूल है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल पहुंचाने और घर छोड़ने वाले निजी वाहन चालक राहुल (28) ने अविरल को श्री राम रेलवे कॉलोनी में उसके घर के पास उतार दिया। उसे उतारने के बाद राहुल ने वापसी के लिए अपनी गाड़ी बैक की। पर इस बीच गाड़ी से उतरा अविरल अपने माता-पिता के साथ ठीक गाड़ी के पीछे पहुंच चुका था। और जैसे ही राहुल ने गाड़ी बैक की, अविरल पिछले पहिए की चपेट में आ गया।
हादसा होते ही अविरल के माता-पिता उसे लेकर तुरंत अस्पताल गए। पर गंभीर रूप से जख्मी हो चुके अविरल की जान नहीं बच सकी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी। इस मामले में चालक की लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी चालक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा, चालक ने जल्दबाजी में यह नहीं देखा कि बच्चा वैन के पीछे खड़ा है और उसने गाड़ी बैक गेयर में डाल चला दी। जिससे बच्चा पिछले पहिए के नीचे आ गया। बच्चे को उसके माता-पिता परमानंद अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चश्मदीदों के मुताबिक, चालक को पता भी नहीं चला कि बच्चा उसकी गाड़ी के नीचे आ गया है। जब लोगों ने शोर मचाया तो बच्चे को तुरंत उठाकर उसी वाहन से अस्पताल ले जाया गया।

