सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने 15 जुलाई को एक प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है। बता दें कि द्रोपदी मुर्मू एनडीए उम्मीदवार हैं, वहीं ओपी राजभर सपा के साथ गठबंधन में हैं। ऐसे में राजभर के इस कदम के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि ओपी राजभर ने सपा से अलग होने की खबरों का खंडन किया है।
एसी वाले बयान पर बोले राजभर: प्रेस कांफ्रेस के दौरान ओपी राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें जनता के बीच जाकर मेहनत करने की सलाह दी। लेकिन हम निचले तबके से आते हैं। ऐसे में हमारी सलाह से ‘बड़े लोगों’ को दिक्कत होती है, तो आगे से हम कोई सलाह नहीं देंगे।
अखिलेश के नवरत्न: सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव नवरत्नों से घिरे हुए हैं। उनके नवरत्न अपना बूथ भी नहीं जीता सकते हैं। वही लोग उन्हें सलाह देते हैं कि राजभर गलत बोल रहे हैं। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में उनके नवरत्न में से एक भी वहां नहीं पहुंचा। अगर वहां कोई दिखाई दिया तो वह ओपी राजभर था। उनके नवरत्न लोगों के बीच ग्राउंड पर नहीं जाते है।
सपा का संदेश- आप अपना देख लो: अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए ओपी राजभर ने शुक्रवार को कहा कि यशवंत सिन्हा के समर्थन में सहयोगी दल के तौर पर जयंत चौधरी को मीटिंग में बुलाया जा सकता है तो फिर ओम प्रकाश राजभर को क्यों नही बुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि गठबंधन में अभी हम हैं, लेकिन अगर वो चाहे तो निकाल दें। हम सिर्फ अपनी पार्टी ने नेताओं को जिताने के लिए सीट मांगते हैं।
राजभर ने कहा कि उनके नवरत्नों में से एक रत्न ने 5 जुलाई को फोन करके बता दिया था कि आप अपना देखो हम अपना देखेंगे। ऐसे में वो अपनी पार्टी के और हम अपनी पार्टी के मालिक हैं।
मैं प्राइमरी स्कूल का मास्टर और अखिलेश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर: सपा प्रमुख को जनता के बीच जाने की सलाह पर ओपी राजभर ने साफ किया, “मैंने एसी के कमरे से बाहर निकलने का जब मैंने बयान दिया था तो मेरा मकसद पार्टी को मजबूत करने से था। क्योंकि हम तो प्राइमरी स्कूल के मास्टर हैं, हम अति पिछड़े और दलित के बीच जाकर उनके दुख को समझते हैं।”
उन्होंने कहा कि इसी बात को यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लोगों को समझाने के लिए मैंने कहा था कि एसी से निकलकर उन्हें जनता के बीच जाकर अपने संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। इसपर उधर से मैसेज आया कि आप लोग अपना देखो, हम अपना देखेंगे।