Pulwama Attack : कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। ऐसे में हर कोई किसी न किसी तरीके से पाकिस्तान का विरोध कर रहा है। मुंबई के रेस्टोरेंट मालिक ने अपने उन कस्टमर्स को 10% डिस्काउंट देने की बात कही है जो कहेगा ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’। सोशल मीडिया पर इस रेस्टोरेंट का वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है।

मुंबई के लकी तवा रेस्टोरेंट में मिलेगा 10% डिस्काउंट: मुंबई के लकी तवा रेस्टोरेंट में मिलेगा हर उस कस्टमर को 10% डिस्काउंट दिया जाएगा, जो पाकिस्तान मुर्दाबाद कहेगा। बता दें कि यह रेस्टोरेंट मुंबई के सेक्टर 7 खारघर में है। इस रेस्टोरेंट के मालिक का नाम सैय्यद खान है। सैय्यद ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का विरोध जताते हुए यह पहल की है। इस रेस्टोरेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक रेस्टोरेंट मालिक सैय्यद कस्टमर को ऑफर बता रहे हैं। वहीं, कस्टमर भी जोश के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद कहता दिख रहा है। इसके बाद उसके ऑर्डर पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

क्यों लिया यह फैसला: कस्टमर्स को 10 % डिस्काउंट दिए जाने के फैसले पर सैय्यद खान ने बताया, ‘‘पुलवामा आतंकी हमले ने मुझे झकझोर कर रख दिया। मैं आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हूं, जो शहीदों के परिजनों को बड़ी मदद पहुंचा सकूं। ऐसे में अपनी टीम के साथ बातचीत करने के बाद यह फैसला किया।’’

छत्तीसगढ़ में भी दिया जा रहा डिस्काउंट: बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान मुर्दाबाद करने पर डिस्काउंट मिल रहा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में फूड स्टाल ‘झटका चिकन तंदूर’ ने भी ऐसा ही किया था। फूड स्टॉल के मालिक अंजल सिंह ने ऐलान किया था कि जो भी शख्स पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएगा, उसको चिकन लेग पीस पर दस रुपए की छूट मिलेगी।