अपने चार दोस्तों के साथ रेस लगा रहे 38 वर्षीय सऊदी राजनयिक की बाइक फिसल जाने के कारण हादसे में शनिवार को मौत हो गयी। गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी हवा सिंह ने बताया, “फरीदाबाद में सूरजकुंड जा रहे सलमान जेबी ने तेजगति से चल रही अपनी बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक फिसल गयी। हादसे में उनकी मौत हो गयी।” सिंह ने बताया, “जेबी की बाइक सड़क किनारे बने ग्रिल से टकरा कर उलट गयी, और हवा में उछल कर कुछ मीटर की दूरी पर जा गिरी जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।”

उनके मित्रों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और एम्बुलेंस बुलाया लेकिन निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि चारों बहुत तेज गति से बाइक चलाते हुए रेस कर रहे थे, इसी कारण हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि जेबी ने हेलमेट और घुटने में पैड भी पहने हुए थे। सिंह ने बताया, “जेबी पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में सउच्च्दी दूतावास में वरिष्ठ काउंसिलर के तौर पर काम कर रहे थे। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गुड़गांव आए थे, जो अलग-अलग तरीके से स्पोर्ट्स बाइक चला रहे थे।”

Read Also: नोएडा: तेज रफ्तार BMW की टक्‍क्‍र के बाद चार लोग अस्‍पताल पहुंचे, ड्राइवर मौके से फरार