शारदा चिटफंड घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने शारदा ग्रुप के मालिक सुदिप्ता सेन की एक चिट्ठी दिखाई है, जिसमें असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा को करीब 3 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया गया है। यह चिट्ठी 2013 में लिखी गई थी। बता दें कि ममता ने यह चिट्ठी तब दिखाई, जब सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया।
मोदी बाबू के इशारों पर काम कर रही सीबीआई : कोलकाता के मेट्रो चैनल पर धरना देते वक्त ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘सीबीआई मोदी बाबू के इशारों पर काम कर रही है। सीबीआई चुन-चुनकर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। जो बीजेपी में शामिल हो गए हैं, वे सुरक्षित हैं। जो आवाज उठा रहे हैं, वे ही दोषी हैं। संस्थाओं को बचाना काफी जरूरी हो गया है। सीबीआई उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, जिन्होंने चिटफंड मामले में पैसा लिया था? आज मैं ऐसा ही एक कागजात दिखा रही हूं, जो किसी ने हमारी पार्टी ऑफिस में भेजा था।’’
2013 में लिखी गई थी चिट्ठी : यह चिट्ठी कोलकाता स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच को संबोधित करते हुए 6 अप्रैल 2013 को लिखी गई। इसमें लिखा है, ‘‘उच्च स्तर के एक और व्यक्ति ने मुझे धोखा दिया। वह हेमंत बिस्वा शर्मा हैं। पिछले छह महीने के अलावा करीब डेढ़ साल में उन्होंने मुझसे करीब 3 करोड़ रुपए कैश और वाउचर के रूप में लिए। यह रकम बंगाल के देनदारों को लौटाई जानी थी, जो कलकत्ता ऑफिस से हर बार जारी कर दी गई।’’