Allahabad High Court Recruitment 2022: 8 वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न रिक्त पदों के कुल 3932 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in के जरिए 13 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए श्रेणी ‘ग’ और श्रेणी ‘घ’ के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्यता होगा।
रिक्त पदों की संख्या
आशुलिपिक श्रेणी (III) – 1186 पद
कनिष्ठ सहायक – 1021 पद
ड्राइवर – 26 पद
ट्यूबवेल ऑपरेटर – 1699 पद
शैक्षणिक योग्यता
आशुलिपिक श्रेणी पदों (Sarkari Naukri 2022) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कनिष्ठ सहायक पदों के लिए 12वीं और ड्राइवर पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन वाले अभ्यर्थी की उम्र18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 अक्टूबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 13 नवंबर 2022
How to Apply Allahabad High Court Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन में जाएं।
-अब नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
-यहां आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।