पिछले कुछ वक्त से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के कुछ वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों सेलेब्स के ही फैन्स इन्हें जमकर शेयर कर रहे हैं। दरअसल ये वीडियोज फिल्म ‘लव आजकल 2’ के शूट के हैं, जिसकी शूटिंग दिल्ली में जारी है। ऐसे में नया वीडियो सामने आया है जिसमें कार्तिक के पीछे बाइक पर बैठी हैं सारा अली खान। हालांकि इस वीडियो को लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गई हैं।

लव आजकल 2 की शूटिंग जारी: बता दें कि लव आजकल 2 को डायरेक्ट कर रहे हैं इम्तियाज अली, जिसकी शूटिंग दिल्ली में जारी है। शूट के एक वायरल वीडियो में बिना हेलमेट पहने सारा अली खान कार्तिक आर्यन की बाइक पर पीछे बैठी हैं। इस वीडियो को ट्रोलर्स ने ट्रोल कर दिया और सारा को हेलमेट पहनने की हिदायत दे दी।

ट्रोलर्स को गंभीरता से नहीं लेतीं सारा: गौरतलब है कि पिछले साल सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ट्रोलर्स को सीरियसली नहीं लेती हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई अपने मन की बात रख सकता है। हालांकि वो यूजर्स के कमेंट पढ़ती हैं। तारीफ से खुश होती हूं, सजेशन्स को फॉलो करती हूं और ट्रोलर्स को इग्नोर।

कार्तिक- सारा का किस: दरअसल ये पहला वीडियो नहीं है जिसमें कार्तिक-सारा साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें सारा अली खान को कार्तिक आर्यन किस कर रहे थे। वीडियो में सारा ने लाल कलर की ड्रेस पहनी थी।

 

कार्तिक को डेट करना चाहती हैं सारा: बता दें कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन 6 में सारा अली खान ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। वहीं इसके बाद रणवीर सिंह ने सारा और कार्तिक की मुलाकात भी करवाई थी।