Uddhav Thackeray on Sanjay Raut: शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पार्टी के राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी पर भड़के हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की एजेंसी पर भड़ास निकाली है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे संजय राउत पर गर्व’ है। उन्होंने कहा कि राजनीति में बुद्धि बल नहीं बल्कि शारीरिक बल का प्रयोग किया जा रहा है।

इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि संजय राउत का दावा है कि वो निर्दोष हैं और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे उनके घर पहुंचे हैं और उनके परिजनों से मुलाकात की है। उसके बाद उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, कि संजय राउत की जिस तरह से गिरफ्तारी हुई है वो गलत है।

उद्धव का बीजेपी पर हमला (Uddhav Attack on BJP)

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को टारगेट करते हुए उद्धव ने कहा, ‘वो कहते हैं कि दूसरे दलों से लोग बीजेपी में आते हैं तो ऐसे बीजेपी का वंश क्या है?’ उद्धव ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कल के भाषण को लेकर हमला बोलते हुए पूछा कि जेपी नड्डा ने अपने भाषण के दौरान कल जो कुछ कहा क्या आपको उसमें प्रजातंत्र दिखाई दे रहा है। सिर्फ उनकी पार्टी रहे, बाकी सब खत्म हो जाए? ठाकरे ने कहा सबका समय एक जैसा नहीं रहता है।

संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोली ED

वहीं प्रवर्तन निदेशालय से जब संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो ईडी ने बताया, ‘संजय राउत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके आधार पर ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक संजय राउत के घर पर ईडी की टीम को 11.50 लाख रुपये कैश मिले हैं और ईडी ने इसे जब्त कर लिया है।’

Shivsena सांसदों ने गिरफ्तारी के खिलाफ किया प्रदर्शन (Protest)

वहीं शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को शिवसेना सांसदों ने प्रदर्शन किया। संजय राउत के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा राज्यसभा में ईडी-सीबीआई का विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल करने पर नोटिस दिया गया है। नियम 267 के अनुसार प्रियंका चतुर्वेदी ने नोटिस दिया है।