हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह (Haryana minister Sandeep Singh) के ऊपर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली महिला जूनियर कोच (Woman junior coach) मंगलवार को एसआईटी (SIT) के सामने पेश हुई। वहीं महिला ने इस दौरान आरोपी मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है। महिला ने कहा है कि आरोपी मंत्री ने उसे एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। साथ ही उसे एक महीने के लिए देश छोड़ने को कहा है।

महिला ने जमा किया अपना फोन

महिला कोच ने मंगलवार को अपना सेल फोन भी एसआईटी के पास जमा करा दिया इस फोन से महिला और संदीप सिंह (Sandeep Singh) के बीच फोन कॉल्स और मैसेज किए गए डेटा को हासिल किया जायेगा। मंगलवार को एसआईटी ने करीब आठ घंटे तक महिला से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया। मीडिया को दिए एक बयान में महिला ने दावा किया कि उसे देश छोड़ने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी और ‘मामले के बारे में भूल जाओ’ कहा गया।

अधिकारियों ने कहा कि महिला अपने दो वकीलों के साथ सुबह करीब 11.15 बजे डीएसपी (ईस्ट) पलक गोयल के कार्यालय में दाखिल हुई और शाम करीब 7.50 बजे निकली। बाद में मीडिया से बातचीत में महिला ने कहा कि मैं जांच की शुरुआत से ही पुलिस के साथ सहयोग कर रही हूं।

महिला कोच ने कहा, “अब तक मैं चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) द्वारा मामले में की गई प्रगति से संतुष्ट हूं। मैं एसआईटी के सामने पेश हुई और अपना बयान दर्ज कराया और अपना सेल फोन जमा कर दिया। न्याय मिलने तक मैं लड़ाई जारी रखूंगी। मंत्री अभी भी सरकार में हैं। मुझे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक करोड़ रुपये लेने का प्रस्ताव दिया गया है कि मैं मामले को भूल जाऊं और एक महीने के लिए विदेश में रहूँ।” संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर चेतावनी भी दी गई है।

महिला के वकील दीपांशु बंसल (Deepanshu Bansal) ने कहा, “हम बुधवार को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराएंगे। एसआईटी ने हमें सीआरपीसी की धारा 160 का नोटिस दिया था। हमें नोटिस मिला और आज बयान दर्ज कराने आए। यह चौथी बार था जब हम पुलिस से मिले थे। इस बीच आरोपी संदीप सिंह अभी तक एक बार भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।”