समोसे और कचौड़ी को लग्जरी आइटम मानते हुए उन पर टैक्स लगाने के फैसले पर बिहार सरकार ने सफाई दी है। राज्य सरकार ने साफ किया कि उन समोसों या कचौडि़यों पर टैक्स नहीं लगाया गया है, जो विभिन्न खाने पीने की जगहों पर बेचे जाते हैं। सरकार ने सिर्फ उन पैकेटबंद सूखे समोसों और कचौडि़यों पर टैक्स लगाया है, जो 600 रुपए प्रति किलो से ऊपर की कीमत पर बेचे जाते हैं।
बता दें कि बिहार सरकार ने 13 जनवरी को कई लग्जरी आइटम्स पर साढ़े 13 पर्सेंट वैट लगाने का फैसला किया था। इसके तहत 500 रुपये प्रति किलो कीमत की मिठाई और मच्छर मारने की दवा भी शामिल है। इनके अलावा सभी तरह के यूपीएस, ऑटो पार्ट्स, बैटरी पार्ट्स, मिट्टी, कॉस्मेटिक आइटम, सेंट और बालों के तेल पर भी 13.5 प्रतिशत टैक्स लगेगा। लग्जरी आइटम्स की लिस्ट में समोसे और कचौड़ी का नाम शामिल होने की बात सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों और सोशल मीडिया ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था।