UP Sambhal News, Ziaur Rahman Barq: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ाने वाली है। दरअसल जियाउर रहमान बर्क अपने नाम मकान होने का भी कोई सबूत नहीं दे पाए हैं। वहीं नक्शे को लेकर भी कोर्ट में वह कोई सबूत नहीं दे पाए। अब मामले की जांच के लिए संभल की एसडीएम ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

22 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

3 दिन में कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। जियाउर रहमान के मकान के निर्माण की जांच के लिए कमेटी 22 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। अगर कुछ खामी पाई जाती है और नक्शा नहीं उपलब्ध होता है, तो जियाउर रहमान बर्क के घर पर बुलडोजर चल सकता है।

बता दें कि जियाउर रहमान बर्क को पिछले साल ही निर्माणाधीन मकान को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संभल के सांसद दीप सराय एरिया में मकान बनवा रहे हैं। उनका कहना है कि यहां उनका पुश्तैनी मकान था, जिसे तुड़वाकर वह निर्माण कार्य कर रहे थे। 5 दिसंबर को ही जियाउर रहमान बर्क को नोटिस जारी किया गया था और बनवाए जा रहे निर्माण का नक्शा मांगा गया था।

संभल में एक और मस्जिद पर लटकी तलवार! 33 मकान भी कानून के दायरे में आ सकते हैं, डीएम ने बताई वजह

संभल की एसडीएम का बयान

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, “आज (मंगलवार को) उस मामले (बिना नगर निगम से नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कार्य करना) में तारीख थी, लेकिन सपा सांसद (जिया उर रहमान) की तरफ से कोई सबूत पेश नहीं किया गया, न ही कोई ऐसा तथ्य पेश किया गया जिससे साबित हो कि यह कोई नया निर्माण नहीं है। न ही ऐसा कोई सबूत दिया गया जिससे साबित हो कि यह मकान किसी और का है। हमने एक संयुक्त टीम बनाई है और यह टीम वहां जाकर जांच करेगी कि नया निर्माण कितना पुराना है। वे 3 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे और उसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे। इसमें अगली तारीख 22 मार्च तय की गई है।”

इससे पहले सपा सांसद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। उनके आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसके बाद 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके बाद बर्क के आवास की बिजली काट दी गई थी।