Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में अलविदा की नमाज से पहले प्रशासन ने काफी तैयारी की है, डीएम ने जानकारी दी है कि 1800 लोगों को पाबंद किया है। इसके अलावा धारा 163 तो पहले ही लागू कर दी गई थी। अब संभल पिछले कुछ महीनों में यूपी का एक संवेदनशील जिला बन चुका है, होली के वक्त भी प्रशासन खासा मुस्तैद दिखाई दिया था। इसी कड़ी में अब अलविदा की नमाज के लिए भी तैयारी की गई है।
संभल में नमाज से पहले कैसा माहौल?
संभल के डीएम डॉक्टर राजेंदर पेनसिया ने कहा कि पिछले एक महीने में माइक्रो से लेकर मैक्रो स्तर पर तैयारी की गई है। चार से पांच दिन पहले जिले स्तर पर एक अहम बैठक भी हुई थी। सभी ने वादा किया है कि वे अपना सहयोग देंगे। स्थिति को देखते हुए थ्री टायर सिक्योरिटी रखी गई है। जो कानून व्यवस्था को चुनौती दे सकते थे, ऐसे 1800 लोगों को पाबंद किया गया है। वहीं अब पब्लिक जगहों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी।
संभल में पिछले साल हिंसा
वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब संभल में इस तरह से सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा हो। जुमे की नमाज के दौरान भी प्रशासन अलर्ट मोड पर रहता है। असल में जब से पिछले साल संभल में जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हिंसा हुई है, यूपी सरकार से लेकर लोकल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। अभी भी कई आरोपियों के खिलाफ एक्शन हो रहे हैं, उनसे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।
चर्चा में सीओ अनुज चौधरी
इस समय तो संभल के सीओ अनुज चौधरी भी अपने बयानों की वजह से चर्चा में चल रहे हैं। हाल ही में ईद को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया, उन्होंने भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि हर आदमी का अपना एक अधिकार होता है। लेकिन आप यदि ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। लेकिन दिक्कत वहां हो जाती है जहां एक पक्ष तो खिलाने को तैयार, लेकिन दूसरा खाने को तैयार नहीं। तो यहां पर भाईचारा खत्म हो जाता है। अनुज चौधरी ने और क्या बोला, जानने के लिए इस खबर का रुख करें