उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित ढांचे के व्हाइट वॉश से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के वकील को निर्देश दिया कि वे स्पष्ट रूप से बताएं कि मस्जिद की बाहरी दीवारों पर पुताई से क्या पूर्वाग्रह पैदा होगा। उच्च न्यायालय ने आज एएसआई के वकील को निर्देश दिया कि अगर उनका दावा है कि संरक्षित स्मारक की व्हाइट वॉश कराने की अनुमति नहीं दी जा सकती तो वे हलफनामा दाखिल करें।
संभल स्थित विवादित ढांचे की पुताई के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को एएसआई के वकील को विशेष रूप से यह बताने को कहा कि जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई को लेकर क्या पूर्वाग्रह है ? यह निर्देश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने मस्जिद कमेटी द्वारा जताई गई आपत्ति पर दिया। मस्जिद कमेटी ने विवादित ढांचे (जामा मस्जिद) की बाहरी दीवार की पुताई कराने का आग्रह किया है जिस पर एएसआई की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।
एएसआई ने कहा कि वह केवल विवादित ढांचे के भीतर की दीवार के बारे में बात कर रहा
मस्जिद कमेटी के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने कहा कि एएसआई केवल विवादित ढांचे के भीतर की दीवार के बारे में बात कर रहा है। अदालत ने संभल के जिला मजिस्ट्रेट को वर्ष 1927 में प्रशासन और मस्जिद कमेटी के बीच हुए समझौते की मूल प्रति सुनवाई की अगली तिथि 12 मार्च, 2025 को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसी समझौते के तहत जामा मस्जिद एएसआई को सौंपी गई थी।
पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
एएसआई ने कहा कि मस्जिद के अंदरूनी हिस्से को सिरेमिक पेंट से रंग दिया गया है
इससे पहले 28 फरवरी को एएसआई ने एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें कहा गया कि जामा मस्जिद के अंदरूनी हिस्से को सिरेमिक पेंट से रंग दिया गया है और फिलहाल इसे पुताई कराने की कोई जरूरत नहीं है। जिसके जवाब में वकील नकवी ने कहा कि वे केवल विवादित ढांचे (जामा मस्जिद) की बाहरी दीवारों पर सफेदी और बिजली की रोशनी चाहते हैं । इसके बाद अदालत ने एएसआई को मस्जिद परिसर में जमी धूल और उगी घास को साफ कराने को कहा।
एएसआई के हलफनामे दाखिल करने के लिए मामले को 12 मार्च तक टालते हुए, पीठ ने मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील को भी आश्वासन दिया कि चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मामले का फैसला महत्वपूर्ण दिन से पहले किया जाएगा। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
(भाषा के इनपुट के साथ)