Sambhal News, Holi 2025: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को होली के मौके पर सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े रहे। यूपी वेस्ट के संभल पर इस बार पूरे देश की नजर थी। यहां भी होली का त्योहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। संभल में यूपी पुलिस के सीओ अनुज चौधरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “सबने बहुत प्यार से होली मनाई है, कहीं भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई। अभी नमाज का समय है, लोग आराम से नमाज पढ़ने जा रहे हैं। नमाज भी अच्छे से होगी।” होली के जुलूस से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मस्जिद के पीछे से एक बड़ा जुलूस निकला। करीब तीन हजार आदमी रहे होंगे। सब आराम से हो गया।
सभी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए- वंदन मिश्रा
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया गया है। सभी जुलूस भी शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए, इनमें दो बहुत बड़े जुलूस थे, ये ऐसी जगह से निकले जहां मिक्स जनसंख्या है लेकिन इनमें सभी का सहयोग रहा। इसके अलावा जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई है। संभल से एक अच्छा मैसेज है सभी के लिए कि यहां शांति व्यवस्था पूरी तरह से मेंटेन है औऱ जो यहां समुदाय हैं, आपस में उनमें भाईचारा है।
संभल के डीएम ने क्या कहा? – सभंल के डीएम राजेंद्र पेन्सिया ने कहा कि सभी कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुए। उन्होंने कहा कि सभी शोभा यात्राएं भी कुशलता से संपन्न हुईं। आदेश के अनुसार, हर चीज का सही तरीके से पालन किया गया और चीजों को मैनेज किया गया। संभल में शांति रही, होली और नमाज दोनों ठीक से संपन्न हुए। हर जगह बल मौजूद था।
2.30 बजे पढ़ी गई जुमे की नमाज
होली के अवसर पर संभल शहर में पारंपरिक ‘चौपाई का जुलूस’ भी निकाला गया। पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद भड़के दंगों के बाद से संभल में तनाव जैसी स्थिति है। इस झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे। मस्जिद में दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर जुमे की नमाज अदा की गई। मस्जिद के सदर जफर अली ने पहले दोनों समुदायों के सदस्यों से होली मनाने और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज अदा करने का आग्रह किया था।
संभल के सीओ अनुज चौधरी को जान का खतरा, पिता बोले- योगी सरकार बेटे को दे सुरक्षा