CM Yogi On Sambhal Holi and CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल में होली से ठीक पहले तनाव की स्थिति है। इसका बड़ा कारण यह है कि एक ही दिन होली और जुमे की नमाज पड़ रही है। अब सवाल है कि पहले क्या मनाया जाए, ज्यादा तवज्जो किसे दी जाए। अब इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तो चर्चा में चल रहे सीओ अनुज चौधरी का भी खुलकर बचाव किया है।
सीएम योगी क्यों बोले- 2 बजे के बाद नमाज
सीएम योगी ने कहा कि जुमे की नमाज तो हर सप्ताह होती है। लेकिन होली तो सिर्फ एक बार आती है। संभल का वो अधिकारी तो पहलवान रहा है, ऐसे में उनका बयान भी उसी हिसाब का है। सीएम ने आगे बोला कि होली पर सभी की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। मैं तो उन लोगों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बयान जारी कर कहा है कि पहले होली मनाने दो, 2 बजे तक खेलने दो. फिर आप नमाज पढ़ना।
सीएम योगी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है, स्थगित भी हो सकती है, लेकिन अगर कोई पढ़ना ही चाहता है तो घर पर पढ़ ले। अगर मस्जिद जाकर ही पढ़ना है तो रंग से परहेज नहीं होना चाहिए। और अगर परहेज है तो घर में नमाज पढ़ना अच्छा होगा।
सीओ अनुज चौधरी ने क्या बोला था?
बता दें कि हाल ही में संभल में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने होली और ईद के चलते असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी थी। सीओ चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है, तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे, कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।
अनुज चौधरी ने लोगों से अपील की थी, कि हिंदू-मुस्लिम दोनों ही पक्ष एक दूसरे का सम्मान करें और अनावश्यक रूप से किसी पर रंग न डालें। सीओ ने कहा था कि अगर कोई हिंदू समाज का व्यक्ति भी रंग से बच रहा है, तो उस पर भी किसी तरह का रंग न डाला जाए। वैसे अनुज चौधरी के बयान पर काफी बवाल है, वो राजवीति समझने के लिए यह खबर पढ़ लें