उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी की बैठक में बवाल हो गया। समाजवादी पार्टी की बूथ समीक्षा बैठक चल रही थी। इस बीच बहस शुरू हुई और इसके बाद मारपीट होने लगी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बुलंदशहर जिले के हनीफगढ़ी मोहल्ले की है।
यहां पर पार्टी कार्यालय है और बूथ लेवल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान अचानक दो पक्षों में बहस शुरू हो गई और मारपीट हो गई। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष शफीक चौधरी ने कहा कि मामला सिर्फ मामूली कहासुनी का था, लेकिन कुछ लोग बेवजह बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन एकजुट है और आपसी मतभेद समझ लिए गए हैं।
शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रयागराज में प्रदर्शन जारी है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल भाजपा समर्थक दावा कर रहे हैं कि आंदोलन में शामिल अभ्यर्थियों में से कुछ सपा से है। इस दावे पर अखिलेश ने पलटवार किया है।
कानपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसे कहा थैंक्यू? मंच से बोले- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “भाजपा को लग रहा है कि हर धरने-महाधरने के पीछे हम हैं। इसका मतलब इस तरह समझा जाए कि हर बेरोज़गार और हर पीड़ित, दुखी व अपमानित पीडीए के रूप में हमारे साथ है और हम उनके साथ हैं। जब तक विज्ञापन नहीं, तब तक समापन नहीं। जो पीड़ित, वो पीडीए।”