उत्तर प्रदेश के तीन चौथाई जिलों के सूखाग्रस्त घोषित किये जाने के बीच अपने मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर जनता के करोड़ों रुपए फूंकने के आरोपों से घिरी सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को इसके लिये सरकारी धन के दुरुपयोग के तमाम इल्जामात को गलत करार दिया। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने रविवार को यहां कहा कि विडम्बना है कि जहां समाज का हर वर्ग अपने प्रिय नेता मुलायम सिंह यादव की लम्बी उम्र की कामना कर रहा है, वहीं विपक्षी उनके प्रति नकारात्मक दुष्प्रचार करने पर तुले हैं।

उन्होंने कहा ‘‘राजकोष के दुरुपयोग का आरोप तो पूरी तरह निराधार है क्योंकि ए. आर. रहमान का कंसर्ट कार्यक्रम श्री रणवीर सिंह स्मृति समारोह समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में किया गया था। वहां लाखों लोग उमड़ पड़े, वह जनता का प्यार है, जो अपने प्रिय नेता के लिये हिलोरें ले रहा था। विपक्ष को तुच्छ मानसिकता से बचना चाहिये।’’

चौधरी ने कहा ‘‘मुलायम सिंह यादव अपना जन्मदिन मनाने के कभी पक्षधर नहीं रहे, लेकिन जिस तरह से उनके मित्र, प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता उनके प्रति जबर्दस्त उत्साह तथा निष्ठा भाव का प्रदर्शन करते हैं, उससे वे स्वयं अभिभूत हैं।’’

गौरतलब है कि भाजपा तथा अन्य विपक्षी दलों ने सपा मुखिया के जन्मदिन पर जनता के धन की फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया था।

इस बीच, सपा प्रदेश मुख्यालय तथा राज्य के विभिन्न जिलों में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने दल के मुखिया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पार्टी सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फल वितरण, अन्न-वस्त्र दान तथा रक्तदान किया।

अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय परिसर में शांति के प्रतीक माने जाने वाले कबूतर उड़ाए और 10 हजार पैकेट खाना बांटा। लखनऊ स्थित टीलेवाली मस्जिद के इमाम की अगुवाई में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की ओर से मुलायम के जन्मदिन पर विशेष दुआ की गयी।