पिछले कुछ महीनों से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामजी लाल सुमन ने फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई रोक नहीं सकता।
धर्मांतरण को लेकर बोले रामजी लाल सुमन
दरअसल एक हिंदू व्यक्ति ने आगरा में इस्लाम धर्म अपना लिया था, इसी को लेकर रामजीलाल सुमन से सवाल पूछा गया था। रामजी लाल सुमन ने इसके जवाब में कहा कि अगर भेदभाव समाप्त नहीं होता है तो इस तरह की चीजें सामने आएंगी। रामजीलाल सुमन ने कहा कि हिंदू धर्म में असमानताएं हैं और जब तक समानता नहीं आएगी तब तक धर्मांतरण कोई रोक नहीं सकता।
रामजीलाल सुमन ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों ने कहा था अगर हिंदू धर्म में समानता का भाव नहीं आ सकता, तो धर्म नष्ट हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी जिक्र किया। रामजीलाल सुमन ने कहा कि जब अखिलेश यादव ने 2017 में मुख्यमंत्री आवास छोड़ा था तब सीएम योगी आदित्यनाथ ने उस आवास को गंगाजल से धुलवाया था। उन्होंने कहा कि यह असमानता और ऊंच नीच का भेदभाव है।
‘…जब मैं ॐ नमः शिवाय सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं’, प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात?
हिंदू धर्म के ठेकेदार धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार- रामजी लाल सुमन
रामजी लाल सुमन ने कहा कि अगर दलित और पिछड़ों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, भेदभाव किया जाएगा तो लोग धर्म परिवर्तन करेंगे ही। उन्होंने कहा कि इस देश में धर्म परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता। रामजी लाल सुमन के अनुसार हिंदू धर्म के ठेकेदार धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण के रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। छांगुर बाबा सुर्खियों में छाए हुए हैं, जिन्होंने करीब 4000 लोगों का धर्मांतरण किया है। छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद से एक बार फिर से धर्म परिवर्तन को लेकर उत्तर प्रदेश में बहस छिड़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार छांगुर बाबा को करोड़ों रुपये धर्मांतरण के रैकेट को संचालित करने के लिए मिले।