Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 अब समापन की तरफ है लेकिन इसपर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है। अब सपा पर एक बार फिर से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को पैदा करने वाली फैक्ट्री है। उनको दृष्टि दोष हो गया है, इसलिए अपनी आंख का इलाज करवाएं, दिमाग का इलाज करवाएं और महाकुंभ की सच्चाई को देखें और आस्था की डुबकी लगवाएं। अगर वो महाकुंभ में डुबकी लगाएं तो उनकी शायद आने वाली पीढ़ियां माफ कर दें।
विधानसभा में बरसे योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में सपा पर जबरदस्त प्रहार करते हुए हिंदुत्व कार्ड खेला। उन्होंने कहा कि जब सपा के समय में (2013) कुंभ हुआ तो तत्कालीन मुख्यमंत्री के पास कुंभ की समीक्षा करने का समय नहीं था और एक गैर सनातनी को इसका प्रभारी बनाया गया था।
विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमने आपकी तरह आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया है। आपके समय में मुख्यमंत्री के पास आयोजन को देखने और समीक्षा करने का समय नहीं था और इसलिए उन्होंने एक गैर सनातनी (मोहम्मद आजम खान) को कुंभ का प्रभारी नियुक्त किया था।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “लेकिन यहां मैं खुद कुंभ की समीक्षा कर रहा था और अब भी कर रहा हूं। यही कारण है कि 2013 में जो भी कुंभ में गया, उसने वहां अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, प्रदूषण देखा। मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में नहाने लायक पानी नहीं था। मॉरीशस के प्रधानमंत्री इसका उदाहरण हैं जिन्होंने स्नान करने से इनकार कर दिया था।”
कुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वही मिला – योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वही मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तो की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्था वालों को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को धंधा मिला, श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली, पर्यटकों को अव्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जाति रहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले। मतलब सबने अपने-अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार चीजों को देखा है।”