UP News: समाजवादी पार्टी से हाल ही में निकाली गईं विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा था और कहा था कि अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे। अब इस पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह समझ से परे है कि कोई सीएम से मिल रहा है और उसे दूसरी पार्टी के नेता से जान का खतरा है। मैं इसे समझ नहीं सकता।”

अखिलेश यादव ने कहा, ‘ये बात समझ में नहीं आती है कि कोई मुख्यमंत्री से मिले और उसको जान का खतरा दूसरे दल के नेता से हो। शायद वो वाला मीडिया मुझे शायद यह बात समझा पाए। अरे यहां पर हम लोग जेल चले जाएंगे। मार देंगे बीजेपी वाले, हालांकि, हमें यह बात नहीं बोलनी चाहिए। लेकिन अगर कोई ऐसी बात है किसी के मन में या किसी से खतरा है तो हम समाजवादी पार्टी के लोग इस पत्र में वही बात है। इसकी जांच होनी चाहिए। आखिरकार कौन ऐसे लोग हैं जो किसी की जान ले सकते हैं।”

हमें यूपी सरकार पर भरोसा नहीं – अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने आगे कहा, “हम उत्तर प्रदेश की सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमने दिल्ली की सरकार यानी गृह मंत्री को पत्र लिखा है। हमें उम्मीद है कि हमें वहां से न्याय मिलेगा। हमें यहां से कोई उम्मीद नहीं है, वह कितने साल हमारे साथ रहीं, तब उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं था।”

ये भी पढ़ें: पूजा पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से क्यों की मुलाकात?

पूजा पाल ने लिखा था पत्र?

पूजा पाल ने सपा चीफ को पत्र लिखा था और इसमें कहा, “संभव है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए, अगर ऐसा होता है तो मैं सरकार और प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का असली दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को माना जाए। अन्याय और विश्वासघात के विरुद्ध मेरी आवाज! पार्टी से निष्कासन सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के पिछड़ों, दलितों और गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश है। मैंने न्याय की लड़ाई लड़ी है और लड़ती रहूंगी।” उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव की पार्टी में इसलिए शामिल हुईं क्योंकि उन्हें विश्वास था कि यह पिछड़ों को न्याय दिला सकती है। हालांकि, उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अपने पति की हत्या के लिए न्याय पाने की उनकी कोशिशों को निराशा ही हाथ लगी थी। पूरा लेटर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…