बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान ने सोमवार को फिल्म ‘दबंग 3’ की शूंटिंग शुरू कर दी। फिल्म की शूंटिंग के लिए इंदौर पहुंचे भाईयों ने शूंटिंग के बाद साइकिल पर महेश्वर के सड़को पर सफर किया। सलमान खान और उनके भाई को घूमते देख उनके फैंस की भीड़ जमा हो गई। वहीं नर्मदा नदी के घाट पर इस फिल्म की शूंटिंग कर रहे सलमान ने शूंटिंग के फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी किए हैं।
इंदौर पहुंचे सलमान और अरबाज: इंदौर पहुंचे भाइयों ने फिल्म के निर्माण संबंधी जानकारियां रविवार को ट्विटर पर साझा की हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन, नृत्य निर्देशक एवं फिल्मकार प्रभुदेवा कर रहे हैं। प्रभु देवा ने राजवाड़ा स्थल के दर्शन किए और शूंटिंग की जगह किला व नर्मदा घाट क्षेत्र का भी जायजा लिया। उन्होने गोपाल मंदिर की गली व सब्जी मंडी क्षेत्र और मांडव के शूंटिंग के लोकेश्न भी देखें। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक बार फिर सलमान पुलिसकर्मी चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर साझा किए एक वीडियो में सलमान ने कहा, ‘मैं और अरबाज अभी इंदौर पहुंचे हैं, जहां हमारा जन्म हुआ था। हम अब मंडलेश्वर और महेश्वर जा रहे हैं…दबंग 3 की शूंटिंग शुरू करने, जहां हमारे दादा तैनात थे जब वह पुलिस में थे।’

National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
दिसम्बर में रिलीज हो सकती है फिल्मः रिपोर्ट्स के मुताबिक नर्मदा मंदिर पर सोमवार को फिल्म का एक गाना फिलमाया गया। फिल्म के टाइटल सांग ‘हुड दबंग दबंग..’ और शादी के एक सीन भी शूट किए जाने की बात सामने आई है। वहीं यह भी खबरे आ रहीं हैं कि सलमान खान पुलिस थाने में भी एक सीन की शूटिंग कर सकते हैं। फिल्म के अनुसार एक सीन की शूटिंग थाने में होनी है जिसमे बाजार और चौक में उन्हे भागते हुए फिलमाया जाएगा। बता दें कि सलमान अहिल्या फोर्ट के होटल में ठहरे हैं और उनकी यह फिल्म इसी साल दिसम्बर में रिलीज हो सकती है।