मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का हाल-बेहाल होता नजर आ रहा है। सहारनपुर में स्थित मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय इन दिनों बारिश की वजह से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। स्थिति ऐसी है कि पूरे विश्वविद्यालय परिसर में पांच फीट तक पानी भर गया है। विश्वविद्यालय ही पानी से डूब गया और फिर छात्रावास, शैक्षणिक और स्वास्थ्य भवन समेत सभी महत्वपूर्ण भवन जलमग्न हो गए। पूरे कैंपस में पानी भरने की वजह से विश्वविद्यालय के कुलपति को ट्रैक्टर से बाहर निकलना पड़ा।
जिस वक्त यूनिवर्सिटी की कुलपति अपने ऑफिस में बैठी थीं उसी दौरान बारिश शुरू हुई और काफी देर तक होती रही। जिसके वजह से पूरे कैंपस में पानी भर गया। पानी भी इतना भरा की करीब पांच-फीट तक पानी जमा हो गया। कुलपति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने बाहर निकलने के लिए ट्रैक्टर मंगवाया और फिर उसी के सहयोग से बाहर आईं।
कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति
इस पूरे मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रशासन पर आरोप है कि विश्वविद्यालय के निर्माण के समय में न तो जमीन का सही तरीके से सर्वे किया गया और न मिट्टी का सही तरीके से भराव किया गया। जिस वजह से बारिश के समय में पूरा विश्वविद्यालय परिसर पानी से भर जाता है। इस मुद्दे को लेकर कार्यवाहक उपकुलसचिव कमल कृष्णा ने कहा, ‘जो भी आवास बने हैं उसके पानी की निकासी में कुछ समस्याएं बनी हुईं हैं। हालांकि इस मामले में PWD के इंजीनियर्स समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।’
दरअसल देश भर के अधिकांश हिस्सों में बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। स्थिति ऐसी है कि प्रदेश के पूर्वी से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक बाढ़ की स्थिति बन गई है। जहां प्रयागराज और बलिया में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसके वजह से हजारों लोग प्रभावित हैं। जबकि सहारनपुर से सटे गंगा के इलाकों में भी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।