कैंसर का इलाज कराने के लिए अपने पति के साथ यूपी के सहारनपुर से मुंबई जा रही एक महिला को ट्रेन से उतारे जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दंपती को रिश्वत न देने के चलते उतारा गया। रेलवे को शर्मसार करने वाली यह घटना 26 अप्रैल की बताई जा रही है। घटना सहारनपुर और मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के बीच की है। पीड़ित महिला ने भारत सरकार और रेल अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहारनपुर के खानआलमपुरा की रहने वाली शबाना और उनके पति फुरकान 26 अप्रैल की सुबह ट्रेन में सवार हुए थे। शबाना के मुताबिक वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रही हैं। फिलहाल उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीमारी के चलते उन्हें अचानक मुंबई जाना पड़ गया। इसके चलते उनका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया था। उन्होंने सहारनपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली गोल्डन टेंपल मेल में रिजर्वेशन कराया था, लेकिन 9-10 वेटिंग रह गई।
ट्रेन से उतारा तो वापस सहारनपुर लौटेः 26 तारीख की सुबह वे ट्रेन में बैठे थे। लेकिन देवबंद पहुंचे तो टीटी ने सीट नहीं कन्फर्म होने की बात कही और उन्हें ट्रेन से उतरने को कहा। इस पर फुरकान ने टीटी को पत्नी को कैंसर की बीमारी के बारे में बताया और मुंबई जाने की बात कही। आरोप के मुताबिक इसके बाद टीटी ने दोनों से तीन हजार रुपए मांगे। फुरकान ने रुपए देने में असमर्थता जाहिर की तो एक दलाल के जरिए दो हजार रुपए मांगे। जब वो यह भी नहीं दे पाए तो उन्हें मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया। परेशान दंपती वापस बस पकड़कर सहारनपुर आ गए।
पीड़ित महिला शबाना ने इस मामले की शिकायत पीएमओ, रेल मंत्रालय भारत सरकार और डीआरएम नई दिल्ली को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की। साथ ही उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।