मध्य प्रदेश की साध्वी को केरल में उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ गया जब उन्होंने गौ माता पर वहां की जनता को प्रवचन दिया। सनातन धर्म प्रचार सेवा समिती की अध्यक्ष साध्वी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की हैं। उन्होंने शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम विराट हिंदू समाजोत्सव में कहा कि गौ माता की हत्या करने वालों को भारत में रहने का कोई हक नहीं है। साध्वी के इस प्रवचन का विरोध करते हुए केरल के लोगों ने उनके फेसबुक पेज पर बीफ बनाने की रेसिपी शेयर कर डाली।

द न्यूज मिनट के मुताबिक साध्वी ने अपने प्रवचन में कहा, ‘गौ माता को केरल में मारा गया और बीफ पार्टी का आयोजन किया गया। गाय को पूरी दुनिया में सम्मान की नजरों से देखा जाता है। इस तरह के हत्यारों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’ आपको बता दें कि साध्वी ने यह बात केरल के कासरगोड जिले में कही। केरल ऐसी जगह है जहां बीफ कई घरों और रेस्तरां में एक प्रमुख व्यंजन के तौर पर खाया जाता है।’

जैसे ही साध्वी का बयान केरल में वायरल हुआ, लोगों ने उनके फेसबुक पर बीफ बनाने की रेसिपी भेजनी शुरू कर दी। केरल के लोगों ने साध्वी को फेसबुक पर मैसेज करके बताया कि उन्हें बीफ कितना पसंद है। कुछ लोगों ने तो साध्वी के फेसबुक पर केरल की मशहूर बीफ करी की तस्वीर तक पोस्ट कर दी। एक यूजर ने बीफ फ्राय की पूरी रेसिपी बता डाली। एक यूजर ने तो यह तक कह डाला कि अगर साध्वी यह जान जाएंगी कि बीफ के व्यंजन कितने स्वादिष्ट होते हैं, तो वह खुद केरल में रहने लग जाएंगी।

वहीं इसी कार्यक्रम में लव जिहाद को लेकर भी साध्वी ने अपने विचार रखे थे, जिसे लेकर अब उनके खिलाफ केरल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विराट हिंदू समाजोत्सव को संबोधित करते हुए साध्वी सरस्वती ने कहा था, ‘आपकी बहनें आपकी कलाई पर राखी बांधती है, तब आप उसे रिटर्न गिफ्ट के तौर पर कपड़े, गहने और मिठाई देते हैं, लेकिन आपको इन सबके साथ अपनी बहनों को तलवार गिफ्ट करना चाहिए। ताकि अगर कोई लव जिहादी उसकी तरफ देखे तो वह उसका सिर धड़ से अलग कर सके और भारत माता के चरणों में अर्पित कर सके।’