राजस्थान के पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को घेरा है। पायलट का कहना है कि पत्रकारिता में शोध और उच्च अध्ययन के लिए पिछली कांग्रेस सरकार ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। भाजपा सरकार ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय को बंद करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले का बुधवार को यहां छात्रों सहित कई संगठनों ने विरोध किया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम यहां हुई बैठक में पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने के फैसले की जानकारी संसदीयकार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने दी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के दो साल में बंद होने वाला यह दूसरा विश्वविद्यालय है। इससे पहले सरकार ने आंबेडकर विधि विश्वविद्यालय को भी बंद कर दिया था। राठौड़ ने बताया कि बंद होने वाले पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक अब राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र में समायोजित किए जाएंगे। इसके लिए राजस्थान विश्वविद्यालय को इस केंद्र को मजबूत बनाने के लिए सरकार अलग से धनराशि मुहैया कराएगी।

प्रदेश में पूर्व की कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने पत्रकारिता में शोध और उच्च अध्ययन के लिए दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। विश्वविद्यालय तीन वर्षों से नियमित तौर पर चल रहा था और इसमें शोध का काम भी शुरू हो गया था। इसके बंद होने से अब अध्ययन करने वाले छात्रों के साथ ही शिक्षक भी दूसरे विश्वविद्यालय में जाएंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय में अभी पत्रकारिता के अध्ययन के लिए आधारभूत ढांचा तक नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सरकार के फैसले की निंदा करते हुए इसे पत्रकारिता के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया है। पायलट ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के माध्यम से राजस्थान में पत्रकारिता को नए आयाम मिलते। सरकार ने संकीर्ण सोच का परिचय देते हुए इसे बंद करने का फैसला किया जो गलत है। सरकार ने इसे सिर्फ कांग्रेस सरकार ने स्थापित किया है, इस सोच से ही बंद किया है। पायलट का कहना है कि विश्वविद्यालय के अस्तित्व को बनाए रखने का मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बारे में अदालत का फैसला आना बाकी है। राजस्थान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में इसे समायोजित करना तर्कपूर्ण नहीं है।

पायलट ने कहा कि इससे पूर्व भाजपा सरकार ने आंबेडकर विश्वविद्यालय को बंद किया था। इससे जाहिर होता है कि भाजपा सरकार द्वेष की राजनीति कर उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों को रोक रही है। पायलट ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जयपुर में मंत्रियों को निर्देश देने के लिए आए हैं। शाह से उम्मीद है कि वे यहां प्रदेश की सरकार को विकास में राजनीति नहीं करने का निर्देश देंगे। अमित शाह ने ऐसा नहीं किया तो यह साबित हो जाएगा कि भाजपा बदले की राजनीति कर विकास से जुडेÞ कदमों को रोक कर जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है।