Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में सचिन पायलट ((Sachin Pilot)) को सीएम नहीं बनाने पर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को रोकने और उसको आगे नहीं बढ़ने देने की धमकी देने वाले गुर्जर संगठन आरक्षण संघर्ष समिति (Gurjar Organization Reservation Struggle Committee) पर सियासी गर्माहट बढ़ने लगी है। हालांकि सचिन पायलट ने खुद को इससे विवाद से दूर कर लिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से सफल रहेगी। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की चाल हो सकती है। पायलट (Pilot) ने कहा, “भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, यात्रा सफल होगी।’’
भाजपा पर लगाया साजिश का आरोप
उन्होंने कहा यह भाजपा की साजिश है। बोले, ‘‘भाजपा (BJP) की कोशिश हो सकती है कि यात्रा में बाधा डाले, या किसी प्रकार की दुर्भावना पैदा करे, लेकिन जनता बहुत उत्साहित है और सब लोग चाहते हैं कि यात्रा आये और यहां से एक नया आगाज होगा.. कांग्रेस पार्टी का भी, चुनावों के लिए भी और प्रदेश की जनता के लिए भी.. तो भाजपा के साथी कितनी भी कोशिश करे.. यात्रा सफल होगी, ऐतिहासिक होगी और लाखों लोग रोज इससे जुड़ेंगे।’’
दरअसल में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता विजय सिंह बैंसला ने समाज के प्रमुख चेहरा सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने और कुछ दूसरी मांगों को नहीं मानने पर राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की धमकी दी है। गुर्जर समाज ने गुर्जर को सीएम बनाने के लिए वोट दिया था। यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान पहुंचेगी। इस दौरान यात्रा लगभग 20 दिनों तक राज्य के छह जिलों से गुजरेगी।
सचिन बोले- सभी के सहयोग से हम राज्य में सत्ता में है
दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ‘‘2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जब 21 सीटों पर सिमट गई थी और उसके बाद सभी वर्ग, सभी लोगों का हमको समर्थन मिला.. हम सब ने मिलकर काम किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अध्यक्ष रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और जब 2018 में चुनाव हुए तो हम लोगों को बहुमत मिला.. बहुमत सब लोगों के सहयोग से मिला और उस बहुमत पर हम कारगर उतरें यह हम सब लोगों की कोशिश भी है।”
पायलट (Pilot) ने कहा, “राजस्थान में यात्रा का अद्भुत स्वागत होगा”
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस यात्रा में ‘‘राजस्थान पहला राज्य होगा जहां पर कांग्रेस की सरकार है। यहां पर जब वे आयेंगे तो उनका बहुत अद्भुत स्वागत होगा और यहां यात्रा ऐतिहासिक रहेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान एक बड़ी रैली अलवर जिले में होगी… क्योंकि अगले साल राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में चुनाव है, उस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।