यह आम सास बहू के झगड़ों से अलग है। यहां एक रूसी बहू ने अपनी सास के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उसका आरोप है कि सास ने उसे घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। उधर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस महिला से जुड़ी खबर को ट्वीट करते हुए यूपी के सीएम से दरख्वास्त की कि वे उसकी मदद करें।
Akhilesh ji – Pl help this lady. @yadavakhilesh https://t.co/7CZk8IU7cp
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2016
इस महिला का नाम ओलगा एफिमेनकोवा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओल्गा ने बताया कि उसकी 2011 में विक्रांत सिंह चंदेल से शादी हुई थी। वह अपने ससुराल वालों के दरवाजे पर बैठी है। उसका दावा है कि उसे, उसके पति और बेटी को घर में घुसने नहीं दिया जा रहा। महिला ने कहा है कि उसने बीते एक दिन से कुछ नहीं खाया है। उसका कहना है कि उसे जब तक घर में एंट्री नहीं मिलेगी, वह कुछ भी नहीं खाएगी। ओल्गा का कहना है कि उसे मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ रहा है। पति के घरवाले उसे दहेज न लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे हैं। वहीं, विक्रांत का कहना है कि उनकी मां ओल्गा को अक्सर टॉर्चर करती हैं और उससे दहेज और पैसे की मांग करते हैं। वहीं, ओल्गा की सास का कहना है कि वह खुद एक कमरे के मकान में रह रही है और उसने अपना घर अपनी बेटी के नाम कर दिया है। सास का आरोप है कि उसके बेटे और बहू अक्सर जुआ खेलते हैं और उन्हें उसकी कोई परवाह नहीं है।

