Runnisaidpur Assembly Election Result 2025: बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित रून्नीसैदपुर विधानसभा सीट नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में आई है। पार्टी ने मौजूदा विधायक पंकज कुमार मिश्रा पर फिर से भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने चंदन कुमार को टिकट दिया है।

पार्टीउम्मीदवारविजेता
जेडीयूपंकज कुमार मिश्रा
आरजेडीचंदन कुमार

2020 के विधानसभा चुनाव में रुन्नीसैदपुर सीट से जनता दल यूनाइटेड के कैंडिडेट पंकज कुमार मिश्रा ने जीत हासिल की थी। उन्हें 73,205 वोट मिले थे। आरजेडी की उम्मीदवार मंगीता देवी को 48,576 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहीं। एलजेपी की उम्मीदवार गुड्डी देवी को 15,196 वोट मिले, जिससे वे तीसरे स्थान पर रहीं।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
पंकज कुमार मिश्राजनता दल यूनाइटेड (JDU)73,205विजेता
मंगीता देवीराष्ट्रीय जनता दल (RJD)48,576उपविजेता
गुड्डी देवीजनता दल (एलजेपी)15,196तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के विधानसभा चुनाव में रुन्नीसैदपुर सीट पर काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। राष्ट्रीय जनता दल की मंगीता देवी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीएलएसपी के उम्मीदवार पंकज कुमार मिश्रा को 14,110 वोटों से हराया था। मंगीता देवी को कुल 55,699 वोट मिले, जबकि पंकज कुमार मिश्रा को 41,589 वोट मिले। तीसरे स्थान पर सपा की उम्मीदवार गुड्डी देवी रहीं, जिन्हें 16,038 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
मंगीता देवीराष्ट्रीय जनता दल (RJD)55,699विजेता14,110
पंकज कुमार मिश्राबहुजन लोक सभा पार्टी (BLSP)41,589उपविजेता
गुड्डी देवीसमाजवादी पार्टी (SP)16,038तीसरा

2010 रून्नीसैदपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

2010 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की उम्मीदवार गुड्डी देवी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार राम शत्रुघ्न राय को 10,759 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। गुड्डी देवी को कुल 36,125 वोट मिले, जबकि राम शत्रुघ्न राय को 25,366 वोट मिले। तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार मंगीता देवी को महज 14,125 वोटों से संतोष करना पड़ा।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
गुड्डी देवीजनता दल यूनाइटेड (JD-U)36,125विजेता10,759
राम शत्रुघ्न रायराष्ट्रीय जनता दल (RJD)25,366उपविजेता
मंगीता देवीनिर्दलीय14,125तीसरा