Road Accident On Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। एक टेम्पो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 9 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इतना ही नहीं, पुलिस अधिकारी समेत डीडीआरफ की टीम लोगों के रेस्क्यू में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें करीब 26 यात्री सवार थे। घायल लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में जाकर गिर गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन, एनडीआरफ और दूसरी टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं।
आईजी ने घटना पर क्या कहा
आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने कहा कि रुद्रप्रयाग एसपी मौके पर हैं। टेम्पो ट्रैवलर नोएडा (यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। यह 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 7 शव बरामद किए गए हैं। 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 1 की मौत हो गई। ड्राइवर बहुत गंभीर रूप से घायल है। इसलिए यह साफ नहीं है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।