पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्तराखंड स्थित केदारनाथ (Kedarnath) में जिस गुफा में ध्यान लगाया था उसको लेकर अब एक नई जानकरी सामने आई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पीटीआई भाषा को बताया है कि पीएम मोदी भारत में पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं। उनकी उपस्थिति अतुलनीय है और वह जहां भी जाते हैं, लोगों का ध्यान खींचते हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ‘रुद्र गुफा’ जहां पीएम ने दौरा किया था, वह पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बन रही है। उन्होंने बताया कि पहली बार रुद्र गुफा को 78 प्री-बुकिंग मिली है। बता दें कि साल 2018 में यह गुफा आम लोगों के लिए खोली गई थी।
क्या है गुफा की खासियत: रुद्र गुफा जिसका पीएम मोदी ने दौरा किया था, वहां ठहरने के लिए रात्रि का किराया 1500 रूपए और दिन का 999 रूपए है। एक अधिकारी के मुताबिक चूंकि यह गुफा काफी सुदूर क्षेत्र में है और ध्यान या साधना के लिए है इसलिए इसमें एक बार में केवल एक ही व्यक्ति को जाने की अनुमति है। गुफा में एक फोन लगाया गया है जिसे आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है। गुफा के अंदर ही बिजली पानी की व्यवस्था के साथ बाथरूम और हीटर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर्यटक को सुबह चाय, नाश्ता, और दोपहर में लंच के साथ रात को डिनर भी परोसा जाता है। पीएम मोदी के दौरे के बाद यहां पहली बार 78 प्री बुकिंग हुई है। वर्ष 2018 के बाद से पहली बार सितंबर के लिए 19 और अक्टूबर के लिए 10 पर्यटकों ने पहले से बुकिंग कराई है।
National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
केंद्रीय मंत्री का बयान: बता दें कि इस गुफा का प्रबंधन गढ़वाल मंडल विकास निगम करता है। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल की माने तो अब रुद्र गुफा में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटने लगी है।उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि रुद्र गुफा में पहली बार प्री-बुकिंग हुई। निगम के एक अधकिारी ने भी बताया है कि सितंबर और अक्टूबर तक हमें और बुकिंग मिलने की संभावना है।