पंजाब के फिरोजपुर में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक स्वयंसेवक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। उनका नाम नवीन अरोड़ा (32) था।

नवीन के पिता बलदेव राज अरोड़ा पिछले कई सालों से आरएसएस से जुड़े हुए हैं। नवीन के दादा दीनानाथ अरोड़ा भी फिरोजपुर में आरएसएस के पुराने स्वयंसेवक थे।

यह घटना शनिवार शाम करीब सात बजे हुई, उस वक्त नवीन अरोड़ा दुकान से घर जा रहे थे। नवीन अरोड़ा की दुपट्टे की दुकान थी।

पंजाब की सरबजीत आखिर कैसे बन गई पाकिस्तान की ‘नूर’?

पुलिस ने मामले में क्या बताया?

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने बाबा नूर शाह वली दरगाह के पास उन पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि एक गोली उनके सिर में लगी और तुरंत उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी कैमरों में दिखे हमलावर

आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में गोलीबारी के बाद दोनों हमलावर मौके से भागते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की हैं।

नवीन अरोड़ा की हत्या से स्थानीय व्यापारी और आरएसएस के स्वयंसेवक बेहद गुस्से में हैं। रविवार को बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदारों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

पंजाब के पूर्व DGP पर केस कराने वाले शमशुद्दीन चौधरी कौन हैं? 

आतंक के माहौल में जी रहे लोग- जाखड़

बीजेपी के पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि फिरोजपुर में आरएसएस के स्वयंसेवक बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या ने पंजाब में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। जाखड़ ने X पर एक पोस्ट में कहा कि पंजाब में गैंगस्टर सरकार चला रहे हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी जिम्मेदारियां निभाने में फेल साबित हुए हैं। जाखड़ ने कहा कि आज पंजाब के लोग आतंक के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा, “पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गैंगस्टरों ने आरएसएस परिवार को निशाना बनाया है… गैंगस्टरों को पुलिस का ज़रा भी डर नहीं है… केंद्र सरकार को यहां राज्यपाल शासन लागू कर देना चाहिए।”

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि नवीन अरोड़ा की हत्या ने न केवल अरोड़ा परिवार को बल्कि पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी क्योंकि ये अपराध रोज हो रहे हैं और सरकार इसे रोक पाने में पूरी तरह फेल है।

पंजाब में देरी से पहुंचे अखबार, पुलिस ने कई जगह रोकी गाड़ियां; मान सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष