RSS Thought On Hindu: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि इस देश में रहने वाला हर नागरिक हिंदू है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू थे। उनकी उपासना और प्रार्थना का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन सभी का डीएनए एक ही है। जो लोग मजबूरी में गोमांस खाते हैं, उनके लिए भी दरवाजे खुले हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

संघ नेता ने कहा, “लोकतंत्र स्थापना में RSS की भूमिका रही”

जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम के दीनदयाल स्मृति व्याख्यान में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं, दिल चाहिए। केवल दिमाग से काम नहीं चलेगा, क्योंकि दिल और दिमाग बनाना ही संघ का काम है। यही वजह है कि आज संघ का प्रभाव भारत के राष्ट्रीय जीवन में है। देश में लोकतंत्र की स्थापना में RSS की भूमिका रही। ये बात विदेशी पत्रकारों ने लिखी थी।” कार्यक्रम का विषय ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: कल, आज और कल’ था।

सत्य और उपयोगी बातों को स्वीकार करना चाहिए

उन्होंने कहा, ‘भारत हिंदू राष्ट्र है, क्योंकि इस देश को बनाने वाले हिंदू हैं। कुछ लोग कहते हैं कि वेद पुराण में हिंदू नहीं हैं, लेकिन वेद पुराण में ऐसा भी नहीं कि इन्हें स्वीकार नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि सत्य और उपयोगी बातों को स्वीकार करना चाहिए। डॉ. हेडगेवार इस व्याख्या में नहीं पड़े कि हिंदू कौन हैं। भारत भूमि को पितृ भूमि मानने वाले हिंदू हैं, जिनके पूर्वज हिंदू हैं, वे लोग हिंदू हैं। जो स्वयं को हिंदू माने, वो हिंदू है। जिन्हें हम हिंदू कहते हैं, वो हिंदू हैं।’

होसबाले ने कहा कि आज राष्ट्र जीवन के केंद्र बिंदु पर संघ है। संघ व्यक्ति निर्माण और समाज निर्माण के कार्य करता रहेगा। समाज के लोगों को जोड़कर समाज के लिए काम करेगा। आज संघ के एक लाख सेवा कार्य चलते हैं। संघ एक जीवन पद्धति और कार्य पद्धति है। संघ एक जीवन शैली है और संघ आज एक आंदोलन बन गया है।

उन्होंने कहा, “सभी के सामूहिक प्रयास से ही भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। संघ ने हर दर्द को सहा और कहा, एन्जॉय द पेन। संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी, वह सिर्फ राष्ट्रवादी है।”

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-02-2023 at 17:30 IST