राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 1 जनवरी से राजस्थान में गैस सिलेंडर 450 रुपए करने का ऐलान किया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान में वादा किया था कि उज्जवला के तहत आने वाले लोगों को गैस सिलेंडर 450 रुपए का मिलेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान की है।

बीजेपी राजस्थान ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान गैस की कीमतें कम करने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस ऐलान से फायदा उज्ज्वला योजना से जुड़े लोग हासिल कर सकेंगे। पहले सिलेंडर की कीमत 500 रुपये थी। भाजपा सरकार ने कीमतों में 50 रुपये की कटौती की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में टोंक पहुंचे थे। इस दौरान वह लाभार्थियों के साथ बातचीत करते दिखे और आम लोगों को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गैस सिलेंडर की कीमतों के ऐलान के दौरान कहा कि देश में कहीं भी किसी नागरिक को योजनाओं के लाभ से अछूता नही रहने दिया जाएगा। यही इस यात्रा का संकल्प है।

बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान उठाया था मुद्दा

अपने ‘विज़न डॉक्यूमेंट’ में बीजेपी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति एलपीजी सिलेंडर 450 रुपये की सब्सिडी और 2.5 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार में पेपर लीक और अन्य कथित घोटालों की जांच करने का भी वादा किया था। हो सकता है कि भजनलाल शर्मा इस ओर भी किसी तरह का कदम उठा सकते हैं।

इसके अलावा भाजपा ने कहा है कि हर जिले में एक ‘महिला थाना’ और हर शहर में एक एंटी-रोमियो स्क्वाड के अलावा हर पुलिस स्टेशन में ‘महिला डेस्क’ स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बेटी के जन्म पर 2 लाख रुपये के बचत बांड और उन किसानों के लिए मुआवजा नीति की भी घोषणा की जिनकी जमीन नीलाम हुई थी।