RRB Railway Ranchi Group D Result 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से रिजल्ट का इंतजार कर रहे रांची जोन के छात्रों को रविवार को राहत मिलने की संभावना है। ग्रुप डी की भर्तियों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जल्द आने वाले हैं। देशभर में ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। देशभर में रोजगार का मसला देश की शीर्ष समस्याओं में शुमार है। देशभर में करीब 63 हजार पदों के लिए 1.89 करोड़ छात्रों ने परीक्षा दी थी।
यहां पास हुए तो आगे क्या? सीबीटी परीक्षा में पास होने वालों को PET (फिजिकल एंड्युरेंस टेस्ट) देना होगा। फिजिकल एंड्युरेंस टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इतना सब होने के साथ साथ कैंडिडेट्स को मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा। दूसरी जगह नौकरी कर रहे छात्रों को मौजूदा संस्थान से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लेना होगा।
रेलवे में नियुक्तियों पर सरकार का बड़ा ऐलान, देखें वीडियो
रांची बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्टः अलग-अलग जोन के हिसाब से रिजल्ट संबंधित वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रांची जोन के छात्र रिजल्ट देखने के लिए https://rrbranchi.gov.in/ पर जा सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को ही फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट देना होगा। छात्रों को लंबे समय से इन नतीजों का इंतजार है।