RRB Railway Jammu Group D Result 2019: देशभर के कई रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की तरफ से पिछले साल हुई भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले हैं। जम्मू जोन के नतीजों का ऐलान RRB 17 फरवरी को कर सकता है। करीब 63 हजार पदों के लिए 1.89 करोड़ छात्रों में प्रतिस्पर्धा चल रही है।
जम्मू जोन के छात्रों को यहां मिलेगा रिजल्टः जम्मू जोन के अंतर्गत आरआरबी की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए www.rrbjammu.nic.in पर विजिट करना होगा। वहां जरूरी जानकारियां देकर परीक्षा परिणाम प्राप्त किया जा सकेगा।
वीडियोः Railway Jobs पर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान
पास होने वालों के लिए PET से जुड़ी खास बातेंः पीईटी का पूरा नाम फिजिकल एंड्युरेंस टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा है। इस परीक्षा में 100 मीटर तक वजन उठाकर चलना और नियत समय में एक किमी तक की दौड़ शामिल रहेगी। इस परीक्षा का मकसद छात्रों की शारीरिक क्षमताओं को जांचना है। छात्रों को लंबे समय से नतीजों का इंतजार है। लेकिन अत्यधिक दबाव के चलते वेबसाइट क्रैश होने का भी खतरा है। इसी के चलते नतीजे जारी करने में देरी हो रही है। अब तक दो बार नतीजों की घोषणा टल गई है। उम्मीद है जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे।