RRB Railway Patna Group D Result 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से पटना जोन के छात्रों को आज राहत मिलने की संभावना है। ग्रुप डी की भर्तियों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे थोड़ी देर में आने वाले हैं। पटना जोन के नतीजों का ऐलान RRB 17 फरवरी को कर सकता है। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख की जरुरत पडे़गी। अलग-अलग जोन के हिसाब से रिजल्ट संबंधित वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। पटना जोन के छात्र रिजल्ट देखने के लिए http://www.rrbpatna.gov.in पर जा सकते हैं।
…ऐसे छात्रों को लेनी पड़ेगी NOC: अगर आप पहले से कहीं नौकरी रहे हैं तो आपके लिए RRB की नौकरी से पहले आपको मौजूदा संस्थान से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लेना होगा। कंप्यूटर पर हुई परीक्षा में पास हुए तो आपको PET (फिजिकल एंड्युरेंस टेस्ट) देना होगा।
Railway Jobs को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, देखें वीडियो
जेंडर बेस पर अलग-अलग शर्तेंः महिला उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया में 20 का भार लेकर दो मिनट में 100 मीटर चलना होगा। इसके अलावा 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर दौड़ना होगा। वहीं पुरुषों को 35 किलो का भार लेकर दो मिनट में 100 मीटर तक चलना होगा। 1000 मीटर की दौड़ पूरी करने के लिए पुरुषों को 4 मिनट 15 सेकंड का समय दिया जाएगा।