Haryana News: रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की छात्राओं ने बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का घेराव कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। छात्राएं दुष्कर्म के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को मंत्रिपरिषद से नहीं हटाए जाने से नाराज थीं। मंत्री संदीप सिंह पर एक कोच ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। सीएम का इस तरह से अचानक विरोध किए जाने से सुरक्षाकर्मी एक्शन में आ गये और छात्राओं को धक्के मारकर हाल से बाहर कर दिया। बाद में उनको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दयानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आए थे CM

आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर पूरे साल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर जब मंच पर पहुंचे तो छात्राएं उनका जोरदार विरोध शुरू कर दीं।

आरोपी मंत्री का विभाग बदला, लेकिन मंत्रिपरिषद से नहीं हटाया

दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एक केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आरोपी मंत्री से खेल और युवा मामलों का विभाग छीन लिया था, लेकिन उनको मंत्रिपरिषद से नहीं हटाया। वह अब भी प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग के राज्यमंत्री बने हुए हैं। विश्वविद्यालय की छात्राएं इससे नाराज थीं।

छात्राओं का कहना है कि सरकार को जांच होने तक आरोपी मंत्री को मंत्रिपरिषद से हटा देना चाहिए था, लेकिन सरकार अभी तक उनको अपने मंत्रिपरिषद में स्थान दिए हुई है। यह गलत है। इसको लेकर उनमें गुस्सा है।

विरोध करने वालों में अब किसान आंदोलन के नेता भी हुए शामिल

एनसीपी की नेता सोनिया दूहन (Sonia Doohan) ने कैथल में पत्रकारों को बताया कि मंत्री के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। कहा कि पहले हमने दस दिन की चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने मंत्री को गोद में बैठाए रखा। अब कब तक अन्याय सहेंगे। 19 फरवरी को कैथल में खाप पंचायत होगी। इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस खाप पंचायत में पूरे हरियाणा से लोग आएंगे। किसान आंदोलन के सभी नेता आएंगे। सोनिया दूहन ने कहा कि सबसे पहले यह फैसला लिया जाएगा कि आरोपी मंत्री को हरियाणा के किसी भी जिले में इंट्री नहीं करने दी जाएगी।