एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की तुलना तेज गेंदबाज से की है। रोहित पवार ने कहा कि उनके चाचा यॉर्कर फेंकने के लिए मशहूर हैं। रोहित ने महाराष्ट्र में एनसीपी (एसपी) के पूर्व अध्यक्ष जयंत पवार को ऑफ स्पिन, लेग स्पिन और गुगली फेंकने वाला स्पिनर बताया। रोहित पवार दिग्गज नेता शरद पवार के भतीजे हैं।
रोहित पवार ने सांगली में एनडी पाटिल ऑडिटोरियम के उद्घाटन के मौके पर कहा, “अगर मैं क्रिकेट की भाषा में बोलूं तो कहूंगा कि अजित दादा एक तेज गेंदबाज हैं जो यॉर्कर फेंकने के लिए पहचाने जाते हैं। अजित दादा की रफ्तार इतनी तेज होती है कि बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी से कुछ हद तक डर जाते हैं।”
इसके बाद रोहित पवार ने महाराष्ट्र सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के बारे में कहा कि वह कभी बल्लेबाजी करते हैं और कभी गेंदबाजी।
MNS को स्वीकार करेगी कांग्रेस?
अजित पवार ने परिवार को भुला दिया
रोहित पवार ने इस मौके पर एक पुरानी बात को भी लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले जब मैंने विधानसभा में भाषण दिया तो अजित पवार ने उनकी खिंचाई की थी और उनसे कहा था कि उन्हें भाषण देते समय अपनी शर्ट के बटन ठीक से लगाने चाहिए। इसका मतलब यह है कि वह मुझ पर थोड़ा बहुत ध्यान देते हैं लेकिन अब वह राजनीति में ज्यादा बिजी रहते हैं और उन्होंने परिवार को भुला दिया है।”
कितने वोटों से चुनाव जीते रोहित- अजित
रोहित पवार के बयान पर जवाब देने की बारी अब अजित पवार की थी। अजित ने कहा, “उन्हें (रोहित को) याद रखना चाहिए कि मैंने परिवार को जितना वक्त जरूरी था उतना दिया और तभी वह विधायक बन सके। उन्हें सोचना चाहिए कि वह कितने वोटों से चुनाव जीते। वह डाक मतों के कारण ही मुश्किल से चुनाव जीत पाए थे। इसलिए उन्हें अपना काम करना चाहिए और मुझे मेरा काम करने देना चाहिए।”
अजित पवार ने उन्हें यह भी समझाया कि उन्हें थोड़ा धीरे चलना चाहिए और राजनीति की ड्रामेबाजी में शामिल नहीं होना चाहिए।
अजित की बगावत से टूट गई थी एनसीपी
जून, 2023 में एनसीपी में बड़ी टूट हुई थी। तब अजित पवार 40 विधायकों के साथ पार्टी से अलग हो गए थे और बीजेपी और एकनाथ शिंदे की महायुति के साथ चले गए थे। उन्होंने 2024 का विधानसभा और लोकसभा चुनाव महायुति में ही रहकर लड़ा था।
सीएम फड़नवीस की कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे एकनाथ शिंदे और उनके करीबी मंत्री