बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार हुई है और उसके बाद लालू परिवार में भी घमासान बढ़ गया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने घर और राजनीति दोनों छोड़ दी है। परिवार में विवाद चल रहा है। इस बीच रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर से बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर निशाना साधा है। वहीं रोहिणी आचार्य ने पत्रकार कन्हैया बेल्लारी के साथ बातचीत का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह उनसे कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रही है।

पत्रकार को रोहिणी ने लगाया फोन

दरअसल एक टीवी चैनल पर लालू परिवार में मचे घमासान पर बहस चल रही थी। इसमें पत्रकार कन्हैया बेल्लारी भी शामिल थे, जिन्होंने कहा था की शादी के बाद लड़की को अपने मायके में नहीं रहना चाहिए। इसी मामले को लेकर रोहिणी आचार्य ने कन्हैया बेल्लारी को फोन लगा दिया और उनसे पूछा लड़की को मायके में कितने दिन तक रहना चाहिए?

कन्हैया अपनी बात पर कायम रहे और उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा था उसे टीवी पर आपने सुना होगा। इसी बातचीत के वीडियो को पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने संजय यादव पर निशाना साधा।

रोहिणी आचार्य को लेकर लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

रोहिणी ने क्या कहा?

रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा, “जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे, उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, उनको अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए। उन्हें लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए। पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।”

रोहिणी ने आगे कहा कि जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करे, चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते। रोहिणी ने तंज कसते हुए कहा कि एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?