RLD चीफ जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी से हाथ मिलने के कारण जाट समुदाय का एक हिस्सा उनसे नाराज बताया जा रहा है। बुधवार को जब मीडिया ने जाटों की नाराजगी को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, ” मुझसे तो अकसर नाराज ही रहते हैं, मना लेता हूं… कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं।”
जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग घटक दल के तौर पर NDA में शामिल हुए हैं। हम पार्लियामेंट की दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य सीटों पर हमारे कार्यकर्ता NDA को सहयोग करेंगे, बीजेपी को सहयोग करेंगे।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उठाए जा रहे PDA से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह इसपर बात करेंगे, यही तो लोकतंत्र है, लोकतंत्र का मजा लो। हरियाणा में बीजेपी कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे जीत हर सीट पर दिखाई दे रही है, विपक्ष के लोगों के पास बताने के लिए कुछ नहीं है कि उन्हें वोट क्यों दिया जाए।”
योगी बोले- कांग्रेस और सपा बोझ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस और सपा गरीबों के लिए कुछ नहीं कर सकती हैं तो लोगों को इनके लिए अपना वोट खराब नहीं करना चाहिए।
उन्नाव में उन्होंने कहा, “आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो अयोध्या में रामलला का मंदिर बना। कांग्रेस और सपा रामलला का मंदिर नहीं बना पाती। जब वे (कांग्रेस और सपा वाले) गरीब को राशन, मकान, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कर सकते हैं और राम मंदिर का निर्माण कर आस्था को सम्मान नहीं दे सकते हैं, तो आप अपना वोट खराब कर उन्हें बोझ के रूप में क्यों स्वीकार करते हैं।”
फर्रुखाबाद में क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब गलत लोग सत्ता में आते हैं तो रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं, मगर जब अच्छी और संवेदनशील सरकार आती है तो रामभक्तों को सिर माथे पर बिठाया जाता है।