RJD New Election Poster Patna: बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने नए साल पर नए पोस्टर और नए नारे के साथ आगाज किया है। पटना स्थित राजद मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें एक कविता के साथ हाल ही में तेजस्वी ने जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उनका जिक्र है। साथ ही लिखा है कि आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग।

पोस्टर में तेजस्वी यादव की फोटो भी लगी है। ये पोस्टर आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने लगवाया है। पोस्टर के जरिए नए साल की बधाई भी दी है।

आरजेडी ने नए पोस्टर पर लिखा है-नया साल है नई उमंग, आओ जुड़ें राजद संग। 2500 रुपये माई-बहिन को, 1500 बुजुर्ग अभिभावक को। युवाओं को रोजगार मिलेगा, मुफ्त 200 यूनिट बिजली संग। आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबगी यंग। इस पोस्टर के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।

क्या BJP के लिए वोट मांगेंगे मोहन भागवत? केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी

बता दें, बीते कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। उन्हें थका हुआ बता चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि अब मुख्यमंत्री थक चुके हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि अब मुख्यमंत्री थक चुके हैं, खुद फैसले भी नहीं ले पा रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हीं की पार्टी के चार नेता सरकार चला रहे हैं। बिहार चलाना अब उनके बस की बात नहीं है। राजद का पोस्टर जारी हुआ है। उसमें यंग सरकार की बात कही गई है। जिसे तेजस्वी के नीतीश कुमार को थका हुआ वाले बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

मोदी सरकार ने किसानों को नए साल पर दिया तोहफा, खाद पर अब ज्यादा मिलेगी सब्सिडी

‘दिल्ली LG ने दिया कई हिंदू और बौद्ध मंदिरों को तोड़ने का आदेश’, CM आतिशी का बड़ा आरोप