Lalu Prasad Yadav Birthday: बिहार में बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। यह लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हुआ यह कि सीवान में राजद के सीनियर नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने लालू यादव की तस्वीर पर माला माल्यार्पण कर दिया। जबकि जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर माल्यार्पण नहीं किया जाता लेकिन पार्टी के कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और अवध बिहारी चौधरी जैसे सीनियर नेता ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया।

लालू यादव के मुख्यमंत्री बनने पर उनकी मां हो गई थीं निराश, जानें क्या था पूरा किस्सा

जब चौधरी ने लालू प्रसाद यादव की तस्वीर पर माला चढ़ा दी तो उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल हो गई और इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी होने लगी। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव की फोटो पर माला पहनाते हुए दिख रहे हैं।

अवध बिहारी चौधरी ने फेसबुक पर इस कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। चौधरी ने कहा कि लालू यादव सिर्फ नाम नहीं एक आंदोलन हैं। उन्होंने कहा कि जहां बाकी नेता कुर्सी के पीछे भागते रहे, वहीं लालू ने अपने जीवन को सिद्धांतों के लिए समर्पित किया।

बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेंगी! साथी दलों ने शुरू की दबाव बढ़ाने की रणनीति

चौधरी ने कहा, “जो रेल चला सकता है बिना किराया बढ़ाए, वो लालू है, जो पिछड़ों, दलितों और आम आदमी की आवाज़ को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाए वो लालू है।”

राबड़ी के घर पर जुटे कार्यकर्ता

लालू के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर समर्थकों तक ने पूरे राज्य में जन्मदिन का जश्न मनाया है। लालू यादव ने केक काटकर जन्मदिन की शुरुआत की। इस मौके पर आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं का पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जमावड़ा लगा रहा और सभी ने लालू को जन्मदिन की बधाई दी।

बताना होगा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रहने के साथ ही रेल मंत्री भी रहे हैं। बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों को लेकर महागठबंधन और एनडीए में शामिल दल तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें – बीजेपी की नई रणनीति, दुनियाभर में रह रहे बिहारियों को इस अभियान से साधने की तैयारी